April 20, 2025

14 साल बाद फिर बच्चियों से अश्लील हरकतें करने वाला चोटीवाला पुलिस की गिरफ्त में।

एक्सपोज़ टुडे।

मासूम बच्चियों से अश्लील हरकतें करने वाले चोटीवाला को इंदौर पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी वापसी से हड़कंप मच गया था। 14 साल पूर्व बच्चियों से अश्लील हरकतें करने के मामले में गिरफ्तार हुआ चोटीवाला के पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी वायरल किए थे। पुलिस इस सिरफिरे की तलाश में लगातार छापे मार रही थी और उसे गुरूवार को सफलता मिल गई।
भंवरकुआं थाना पुलिस के मुताबिक चोटीवाला का असली नाम हरजीत पुत्र बलवंतसिंह छाबड़ा निवासी गणेशधाम कालोनी है। उम्र 61 साल है। वह बच्चों को ही निशाना बनाता है। वर्ष 2008 में भी उसने एमआइजी थाना क्षेत्र में तीन मासूमों के साथ अश्लील हरकतें की थी। पुलिस ने उस वक्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया लेकिन जमानत पर रिहा हो गया। 14 साल बाद दोबारा घटनाएं सामने आने पर पुलिस सकते में आ गई थी।

Written by XT Correspondent