एक्सपोज़ टुडे।
इंदौर में रहने वाले कश्मीरी पंडित परिवारों का अनूठा सम्मान होने जा रहा है। शहर की आर्किटेक्ट अंबिका भार्गव ने यहाँ रहने वाले कश्मीरी पंडित परिवारों के सम्मानार्थ , 11 मार्च शाम 5:30 बजे एबी रोड स्थित C21 मॉल के आईनॉक्स थियेटर में अपनी माँ दिवंगत सुश्री कांति भार्गव की स्मृति में अनुज व अग्रज पारिवारिक एवं राष्ट्रवादी मित्रों के साथ कश्मीर फाईल दिखाने का निर्णय लिया है।कार्यक्रम के समन्वयक श्री सतीश श्रृंगू जी इंदौर की कश्मीरी समिति के प्रेसिडेंट हैं।
सुश्री भार्गव ने बताया हमारे सम्मानित अतिथि इंदौर में रहने वाले कश्मीरी पंडित परिवार हैं, यह कार्यक्रम उन्हें उचित सम्मान देने और एक राष्ट्र के रूप में उनके साथ एकजुटता , उनके मौन या मुखर रुप से – न्याय की लड़ाई में साथ निभाने के लिए है, जिसकी पूर्णतया अनदेखी की गई है। दशकों, और अब तक हम एक समाज के रूप में कश्मीर की आत्मा को अपने साथ जोड़ने में विफल रहे हैं।
अंबिका कुछ समय से युवा कश्मीरियों व सेना के साथ वहाँ आयोजित होने वाली गतिविधियों से निरंतर रूबरू रही हैं , तथा कश्मीर में राष्ट्रवाद की भावना को जगाने में सहयोग कर रही हैं। उसी दिशा में कश्मीरियों का भारत के अन्य देशवासियों से मेलजोल और सांस्कृतिक एकीकरण बढाने पर उनका फोकस है।
उन्होंने बताया यह प्रयास नए कश्मीर की परिकल्पना को साकार करने के लिए है, जिसमें सभी देशवासियों को जोड़ कर जम्मू-कश्मीर को एक सहिष्णु, शांत, प्रगतिशील, समृद्ध तथा इतिहास में वर्णित यशवान प्रदेश बनाना है वही कश्मीर जिसे हम भारत का राजमुकुट मानते हैं।