खंडवा। एक तरफ खंडवा जिले खालवा क्षेत्र बच्चों के कुपोषण का दंश झेल रहा हैं, दूसरी तरफ इन मासूमों के हक का निवाला नाले में पड़ा मिला। मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन जाँच करने की बात कह रहा है।
दरअसल खालवा के स्थानीय लोगों ने आंगनबाड़ियों में मिलने वाले पोषण आहार के लगभग 20 पैकेट को खेत के नाले में तैरता हुआ देखा। खास बात यह है कि यह पोषण आहार जुलाई माह का है और उसकी एक्सपायर अवधि नवंबर माह तक की है। महिला बाल विकास की यह बड़ी लापरवाही सामने आने के बाद पंधाना विधायक राम डांगोरे ने पूरे मामले में जांच की मांग की है। वहीँ जिला प्रशासन ने जाँच का आश्वासन दिया है।
बता दे कि जिले में महिला बाल विकास की लापरवाही का यह पहला मामला नही है। इससे पहले भी बच्चों को बाँटने वाला दूध का पैकेट भी बड़े पैमाने पर जलाने के मामले में लीपापोती हो चुकी है।