November 29, 2024

‘गब्बर इज बैक’ में कांग्रेस विधायक बने रियल हीरो

जबलपुर। आपको अक्षय कुमार की फिल्म ‘गब्बर इज बैक’ का वह सीन तो याद ही होगा जिसमें एक निजी अस्पताल पैसो के लिए मुर्दे को भी इलाज के नाम पर रखता है। निजी अस्पतालों की लूट का यह सीन जबलपुर के एक निजी अस्पताल पर बिलकुल सटीक बैठता है। अस्पताल ने सरकारी योजना का पैसा लूटने के लिए शव को 24 घंटे तक अस्पताल में ही रखा।

दरअसल मामला जबलपुर के मदन महल रोड स्थित अनंत अस्पताल का है। करीब एक सप्ताह पहले चरगवां निवासी आनंद बर्मन को पीलिया की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। करीब पांच दिन पहले इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। लेकिन अस्पताल प्रशासन ने लाश से भी पैसे कमाने के लिए शव को 24 घंटे तक अस्पताल में रखा।

परिजनों ने मरीज को अस्पताल में भर्ती करवाते समय 65 हजार रुपए जमा कराए थे। इलाज में खर्च बढ़ता देख परिजनों ने विधायक संजय यादव से आर्थिक सहायता करने की गुहार लगाई। विधायक ने मुख्यमंत्री को ई मेल के माध्यम से पीड़ित की जरूरत बताई। इस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल डेढ़ लाख रुपए की मदद भी कर दी।

मरीज की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने पैसो के लिए 24 घंटे तक शव को अस्पताल में रखा और फिर पैसे लेकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। जब विधायक ने अस्पताल से संपर्क किया तो उन्होंने परिजनों को 37 हजार रुपए नगद और 13 हजार रुपये चेक से लौटा दिए। बाकि 15 हजार इलाज के नाम पर रख लिए।

दूसरी तरफ अस्पताल प्रबंधन ने मुख्यमंत्री द्वारा दी गई सहायता राशि को पूरी तरह हजम करने का प्रयास किया। विधायक ने सहायता राशि में से बचे हुए पैसो को वापस लौटने को कहा तो अस्पताल प्रबंधन बिल बनाने के नाम पर हवाबाजी करता रहा।

ऐसे में जब विधायक खुद अस्पताल तो पहुंचे तो पूरा मामला सामने आया कि अस्पताल ने मरीज के परिजनों से 15 हजार रुपए तो लिए ही साथ ही मुख्यमंत्री सहायता राशि का पैसा भी हजम करने का प्रयास किया। जबकि नियम के अनुसार सहायता राशि में से पैसे बचते हैं तो बची हुई राशी पीड़ित को प्रदान की जाती है या वापस मुख्यमंत्री सहायता कोष में लौटाई जाती है।

पूरा मामला सामने आने के बाद विधायक ने पीड़ित परिवार के साथ मदन महल थाना अंतर्गत बस स्टैंड पुलिस चौकी पहुंचकर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।

उधर अस्पताल प्रबंधन ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। वह पीड़ित परिवार को पैसे लौटाने की बात कह रहा है।

Written by XT Correspondent