November 29, 2024

भिण्ड के कई गाँव जलमग्न, भगवान भरोसे गॉंव, कोई सरकारी अफ़सर नहीं पंहुचा

भिण्ड। चंबल पर लगातार बढ़ रहे जलस्तर के कारण कई गाँव में बाढ़ का पानी घुस गया है। घरों रखा अनाज सहित अन्य सामान तबाह हो गया है। लोग सामान समेटकर घरों की छतों पर बैठे हैं। इनकी मदद करने के लिए अभी तक शासन का कोई अधिकारी नहीं पहुंचा हैं। ग्रामीण भगवान भरोसे छतों पर बैठे है कि पानी उतर जाए तो कुछ राहत मिले।

यह नजारा भिण्ड जिले के ज्ञानपुरा गाँव का है। स्थानीय ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। वीडियो में ग्रामीण कह रहे है कि गाँव के सभी घरों में पानी घूस गया है। घरों में रखा सभी सामान तबाह हो चूका है। लोग दो दिनों से भूखे हैं, लेकिन अभी तक प्रशासन का कोई आदमी हमारी मदद के लिए नहीं पहुंचा हैं।

Written by XT Correspondent