नरसिंहगढ़। अजगर का नाम सुनते ही बदन कांप जाता है लेकिन सत्तर साल का एक बुजुर्ग के घर में कई घटों तक अजगर ने डेरा डाले रखा। बुजुर्ग अजगर के पास से ही कई बार गुजरा लेकिन उसे भनक तक नहीं लग सकी। बुजुर्ग की आँखों की रोशनी कम है इसलिए वह अजगर की मौजूदगी से अनजान रहा। पड़ोसियों ने जब अजगर को देखा तो हर कोई हैरान रह गया। बाद में स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ा।
दरअसल नरसिंहगढ़ के बजरंग मोहल्ला निवासी 70 वर्षीय अमरसिंह विश्वकर्मा अपने मकान पर खाट पर सो रहे थे। वह घर में अकेले रहते है। पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण रात के समय 12 फीट लंबा अजगर घर की रसोई में आकर बैठ गया। सुबह अमरसिंह ने उठकर गैस पर चाय भी बनाई लेकिन उम्र ज्यादा होने के कारण बड़े अजगर को नहीं देख सका। सुबह पड़ोसियों ने अजगर को देखा तो क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। अजगर को देखने के लिए भीड़ इकट्ठा हो गई।