खरगोन। कन्या महाविद्यालय में 300 में से 270 छात्राएं वनस्पति और प्राणिकी विषय में फेल हो गई। नतीजे सामने आने के बाद छात्राओं में हडकम्प मच गया है। फेल छात्राओं ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपकर पुनर्मूल्यांकन की मांग की है।
बडी संख्या मे छात्राओं के फेल होने और एटीकेटी में आने के कारण छात्राओं का गुस्सा उबाल पर है। छात्राओं ने कलेक्टर कार्यालय पहुँचकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर पुनर्मूल्यांकन करने की मांग की है।
बीएससी प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं का कहना है कि 300 छात्राओं द्वारा परीक्षा दी गई थी जिसमें से करीब 270 छात्राओं को फेल कर दिया जबकि मात्र 30 छात्राओं को ही पास किया गया है। उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति से मांग की है कि उनकी उत्तर पुस्तिकाओ का पुनः मुल्यांकन किया जाए।
मामले में कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर एमके गोखले का कहना है कि छात्राओं की मांग के अनुसार विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र लिखा जा रहा है ताकि उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो सके। कॉलेज में नियमित रूप से प्रोफेसरों द्वारा पढ़ाई कराई जाती है। यह विश्वविद्यालय स्तर की गलती है जिसे दुरुस्त करने के लिए पुनर्मूल्यांकन के लिए पत्र लिखा जा रहा है।