November 30, 2024

मंदसौर में बाढ़ पीड़ितों ने मंत्री और विधायक को घेरा

मंदसौर। भारी बारिश से गांवों में हुई तबाही का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे राज्य सरकार में जल संसाधन मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा और स्थानीय विधायक हरदीप सिंह डंग को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। लोग पड़ोस के गाँव में निरीक्षण करने और उनके गाँव में नहीं आने से नाराज थे।

दरअसल मंत्री कराड़ा और विधायक डंग गाँवों में भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए मंदसौर के सुवासरा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में पहुंचे थे। इस दौरान निरिक्षण करने के बाद कराड़ा वापस जाने लगे तो पास के गाँव सुल्तानिया के लोगो ने उनसे अपने गाँव का भी निरिक्षण करने के लिए कहने लगे।

कराड़ा तो व्यस्तता का हवाला देकर वहां से चले गए लेकिन स्थानीय विधायक डंग को सुल्तानिया के निवासियों ने कहा कि अगर आज हमारे गाँव में नहीं आए तो आगे से किसी अधिकारी को गाँव में घुसने नहीं देंगे। इस दौरान विधायक ग्रामीणों को समझाते रहे लेकिन उन्होंने विधायक की एक न सुनी। ग्रामीणों ने विधायक से कहा कि प्रशासन की तरफ से हमें बचाने के लिए आज तक कोई नहीं आया। हमें किसी तरह की कोई राहत सामग्री भी नहीं दी गई।

Written by XT Correspondent