April 12, 2025

भाजपा विधायक शिवराज सिंह चौहान ने चीफ़ जस्टिस को लिखा पत्र।

एक्सपोज़ टुडे। 

ग्वालियर में कुलपति की जान बचाने के लिए जज की कार छीनकर इलाज कराने के मामले में पूर्व सीएम और वर्तमान भाजपा  विधायक शिवराज सिंह ने जबलपुर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा कि ये कुलपति की जान बचाने के पवित्र उद्देश्य के साथ किया गया अपराध है। युवकों का भाव किसी तरह का द्वेष या अपराधिक कार्य करने का नहीं था।

विधायक शिवराज ने उच्च न्यायालय से स्वत: संज्ञान लेने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि छात्रों के भविष्य को देखते हुए दर्ज प्रकरण को वापस लेकर छात्रों को क्षमा करने का अनुरोध किया है।
Written by XT Correspondent