November 30, 2024

हनी ट्रैप मामले इंदौर एसएसपी का खुलासा, ब्लैकमेलिंग करने वाली पांच महिलाओं सहित छह गिरफ्तार

इंदौर। बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले को लेकर इंदौर एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम में पदस्थ एक फरियादी ने अपनी शिकायत में बताया था कि एक महिला अपने अन्य साथियों के साथ उन्हें ब्लैकमेल कर रही है और तीन करोड़ रुपए की मांग कर रही है। उनकी शिकायत पर पलासिया थाने में 419, 384, 405 बटा 19, 506, 120 बी व अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था।

मामले की जाँच के दौरान हमने मोनिका नाम की महिला और ड्राइवर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। इनसे पूछताछ में भोपाल की कुछ अन्य महिलाओं के नाम भी सामने आए थे जिन्हें भोपाल पुलिस की सहायता से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार की गई महिलाओं के नाम श्वेता जैन पति विजय जैन, श्वेता जैन पति स्वप्निल जैन और सोनी पति अनूप सोनी है। इस प्रकरण में अब तक पांच महिलाओं सहित 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं। पुलिस ने इनके पास से मोबाइल फोन और अन्य गैजेट जब्त किए हैं।

Written by XT Correspondent