बैतूल। सागौन की अवैध कटाई को रोकने पहुंची वन विभाग की टीम पर वन माफियाओं ने हमला कर दिया। इस हमले में वन विभाग के दो कर्मचारी घायल हो गए। वन कर्मियों पर हमला करने के बाद वन माफिया अँधेरे का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गए।
वनक्षेत्र मेवाड़ में वन माफियाओं का आतंक लगातार बढ़ते जा रहा है। माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से सागौन की अवैध कटाई की जा रही है। वन विभाग को रात्रि करीब आठ बजे सुचना मिली कि सागौन की अवैध कटाई की जा रही है। इस पर मोवाड़ डिप्टी रेंजर, नाकेदार, चौकीदार ने माफियाओं को पकड़ने के लिए घेराबंदी की।
इस कार्रवाई के दौरान नाकेदार नरेंद्र साहू ने एक माफिया को पकड़ लिया था लेकिन इस दौरान उसके दूसरे साथी ने नाकेदार पर हमला कर दिया। इसके बाद माफिया अँधेरे का फायदा उठाकर वहाँ से फरार हो गए।
नरेंद्र साहू ने बताया कि सागौन माफिया को पकड़ने की काफी कोशिश की लेकिन अंधेरा होने के कारण वह भागने में कामयाब हो गए। माफियाओं के हमले में नाकेदार नरेन्द्र पिता रामस्वरूप साहू 33 वर्ष व चौकीदार मदरा सिंह पिता छतरूसिंह 30 वर्ष घायल हो गए हैं। जिन्हें वन विभाग के वाहन से आमला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।c