शिवपुरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करने और कपड़े के बैग को बढ़ावा देने की अपील की है। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में स्कूली बच्चों ने प्रधानमंत्री की अपील का समर्थन करते हुए कैर्री बैग की विशाल मानव आकृति बनाई। इस दौरान बच्चों ने लोगों से प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील भी की।
दरअसल शिवपुरी के स्कूल गीता पब्लिक स्कूल के 1850 बच्चों ने मिलकर 7000 वर्ग फीट का विशाल बैग बनाकर प्लास्टिक से बने सामान का हम उपयोग न करने का सन्देश दिया। इस दौरान छात्रों ने पीएम मोदी द्वारा पर्यावरण बचाने की जो पहल की जा रही है उसका स्वागत किया।
स्कूली छात्रा मुस्कान यादव ने कहा कि इसके माध्यम से हम लोगों को पॉलिथिन का उपयोग न करें और कपड़े से बने बैग का उपयोग करने का सन्देश देना चाहते हैं। प्लास्टिक के उपयोग से पर्यावरण को नुकसान होता है।
वहीँ छात्रा सलोनी दीक्षित ने बताया कि हम लोगों को यह बताना चाहते हैं कि लोग प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करें और पर्यावरण बचाने में सहयोग करें।
गीता पब्लिक स्कूल के संचालक पवन शर्मा ने बताया कि हमारे पीएम नरेंद्र मोदी जी प्लास्टिक का उपयोग बंद करने की बात लोगों से कह रहे हैं। प्रधानमंत्री जी के इसी संदेश को आगे बढ़ाने के लिए हमारे छात्रों ने यह पहल की है। इसका उद्देश्य यही है कि लोग ज्यादा से ज्यादा जागरूक हों और प्लास्टिक से बने सामान का उपयोग कम करें।