रीवा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष पर कुछ अराजक तत्वों ने महात्मा गांधी के फोटो के साथ छेड़छाड़ करते हुए उन्हें राष्ट्र विरोधी बताया। इस मामले में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध जाहिर किया और बदमाशों पर कार्यवाही करने की मांग की है।
मामला प्रदेश के रीवा शहर का है। शहर के लक्ष्मण बाग में स्थित बापू भवन में महात्मा गांधी का फोटो लगा हुआ है। कुछ अराजक तत्वों ने गाँधी जी के फोटो पर राष्ट्रद्रोही लिख दिया। साथ ही बापू भवन भस्म कलश भी चोरी किया गया है।
मामला तब सामने आया जब महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती के अवसर पर कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ता उन्हें माला पहनाने भवन जा पहुंचे। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने इस मामले पर अपना विरोध जाहिर किया और बदमाशों पर कार्यवाही करने की मांग की है।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष गुरुमीत सिंह ने कहा कि मुझे मामले की जानकारी मिली तो मेरे द्वारा पुलिस को सूचना दी गई है। उन्होंने बीजेपी सांसद का नाम लिए बिना निशाना साधते हुए कहा कि वो कहते है गोडसे की विचारधारा को बढ़ाओं। rss हमेशा से गोडसे के विचार धारा को बढ़ाते रहे है।
वहीँ बिछिया थाना प्रभारी ने बताया कि गाँधी जी के बैनर में जो लिखा गया है उसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष ने शिकायत दर्ज कराई है। उनकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है।