एक्सपोज़ टुडे।
मध्यप्रदेश के रीवा सतना क्षेत्र में बड़ी दुर्घटना हुई है।
सीधी से रीवा की ओर आ रही तीन बसों की आपस में एक साथ भिड़ंत हो गई।
सीधी जिले की चुरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनिया टनल के समीप ग्राम बरखड़ा के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ। एक-एक कर तीन यात्री बस पलटी एक को ट्रक ने मारी टक्कर , दो अनियंत्रित होकर खाई में गिरी , ६ की मृत्यु की पुष्टि हुई है। १० गम्भीर घायलों को रीवा मेडिकल कॉलेज शिफ़्ट किया जा रहा था इस बीच कुछ घायलों की मौत की सूचना है। दोनो बसों और ट्रक से सभी यात्रियों और चालकों को निकाला जा चुका है। कलेक्टर, एसपी सीधी मौके पर मौजूद हैं ।
