September 23, 2024

पूर्व सीएम एन डी तिवारी के बेटे रोहित शेखर मर्डर केस में मिली पत्नी अपूर्वा को ज़मानत।

एक्सपोज़ टुडे।

हाई प्रोफ़ाइल और बहुचर्चित एन डी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी मर्डर केस में
आरोपी पत्नी इंदौर की अपूर्वा शुक्ला को दिल्ली की साकेत सेशन से कोर्ट जमानत मिल गई है।अपूर्वा लंबे समय से जेल में बंद थी।

बता दें उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री, आंध्रप्रदेश के पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी के पुत्र स्वर्गीय रोहित शेखर की हत्या के मामले में दिल्ली की साकेत सेशन कोर्ट ने रोहित शेखर की पत्नी अपूर्वा शुक्ला तिवारी को जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए हैं।

15 अप्रैल 2019 को रोहित शेखर तिवारी का मर्डर हुआ था पुलिस ने रोहित की पत्नी अपूर्वा को 24 अप्रेल को गिरफ़्तार किया था। तब से वह जेल में थी। दिल्ली स्थित साकेत जिला एवं सत्र न्यायालय के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्री प्रशांत शर्मा ने उक्त आशय के आदेश जारी किये। इस बहुप्रतीक्षित मामले में आरोपी की ओर से सर्वश्री महमूद प्राचा, यशोवर्धन ओझा और शारिक़ निसार ने पैरवी की।

Written by XT Correspondent