January 22, 2025

इंदौर में कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग की वर्कशॉप बनी तमाशा, प्रमुख सचिव ने यूथ की वर्कशॉप में बुला लिया सीनियर सिटीज़न को।

एक्सपोज़ टुडे। 
प्रदेश सरकार का पैसा बिगाड़ने के लिए आईएएस अफ़सर किस तरह रास्ते निकालते हैं। इसका उदाहरण राज्य शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग  द्वारा इंदौर के एबी रोड स्थित एक निजी होटल में रखी गई वर्कशॉप में देखा गया। इसमें बुलावा यूथ को था लेकिन बुला लिया शहर के बुजुर्गों को
बक़ायदा प्रेस नोट जारी कर कहा गया की हाथकरघा उत्पादों को बढ़ावा देने के संबंध में हो रहे प्रयासों के तहत एक विशेष कार्यशाला इसमें यूथ को जोड़ा जाएगा। जबकि शहर के नामचीन उम्रदराज़ लोगों को यहाँ बुलाया गया।यह  वर्कशॉप प्रमुख सचिव स्मिता भारद्वाज के निर्देशन पर आयोजित हुई।
यह है प्रेस नोट 
सरकारी भाषा का उपयोग कर लिखा गया मध्यप्रदेश की पारम्परिक हाथकरघा कलाओं, हाथकरघा उत्पादों, खादी को बढ़ावा देने के लिये राज्य शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है। इसी प्रयासों के तहत आठ जुलाई को दोपहर 3 बजे इंदौर के विजय नगर क्षेत्र स्थित एक होटल में विशेष कार्यशाला आयोजित की गई।
 कार्यशाला में कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती स्मिता भारद्वाज एवं एमडी हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास निगम श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव विशेष रूप से मौजूद थी । हस्तशिल्प विकास निगम इंदौर के प्रबंधक एस.एस. शर्मा ने बताया कि इस कार्यशाला में पारम्परिक हाथकरघा कलाओं को प्रोत्साहित करने के लिये किये जा रहे कार्यों और प्रयासों की जानकारी दी जायेगी। किये जा रहे कार्यों और प्रयासों को और अधिक प्रभावी तथा कारगर बनाने के लिये शहर में विभिन्न क्षेत्रों के प्रभावशाली व्यक्तित्वों से विचार-विमर्श भी किया जायेगा।
हुआ यह 
प्रमुख सचिव स्मिता भारद्वाज ने कुटीर एवं ग्रामोद्योग की वर्क शॉप में ट्रेफ़िक कांस्टेबल, सोलर एनर्जी के जानकार, फ़ोटोग्राफ़ी करने वाले, रेस्टोरेन्ट चलाने वाले अपने परिचितों को बुला कर वर्कशॉप को उद्देश्य ही ख़त्म कर दिया।
Written by XT Correspondent