September 23, 2024

इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने लेबर इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए किया ट्रेप।

एक्सपोज़ टुडे। 

इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने लेबर इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए किया ट्रेप। खरगोन ज़िले के ग्राम बड़गांव तहसील गोगावां आदित्य जैन पिता हरीश जैन ज्ञानकुंज इंटरनेशनल स्कूल का प्रोपराइटर है। इनके स्कूल में लेबर इंस्पेक्टर सपन गोरे न्यूनतम वेतन अधिनियम के अंतर्गत, उक्त स्कूल का 10 अगस्त को निरीक्षण करने गए थे। स्कूल द्वारा नियोजित श्रमिकों को शासन द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन दर से कम भुगतान पाते हुए,अधिनियम के उल्लंघन की  निरीक्षण रिपोर्ट तैयार की गई थी।वेतन के अंतर की राशि का भुगतान के संबंध में क्षतिपूर्ति नहीं वसूले जाने के एवज में लेब इंस्पेक्टर ने  ₹80,000 की रिश्वत की मांग की। पीड़ित आदित्य जैन  ने रिश्वत मांगे जाने की शिकायत,कार्यालय पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त इंदौर को की लोकायुक्त की टीम ने  श्रम कार्यालय स्थित आरोपी के कक्ष से आरोपी को रिश्वत राशि लेते हुए ट्रेप किया गया।अतः आरोपी के विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण संशोधित अधिनियम के अंतर्गत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।टीम द्वारा मौके पर कार्रवाई जारी है।

Written by XT Correspondent