April 21, 2025

तीन नेवले एक साॉंप, लाइव लड़ाई

अशोकनगर। अशोकनगर जिले के चंदेरी में बाईपास रोड पर एक सांप और तीन नेवलों के बीच लड़ाई हो गई। इस लड़ाई को देखने के लिए बाईपास रोड पर लोगों का जमावड़ा लग गया।

नेवलों ने मिलकर सांप को बुरी तरह से परेशान किया लेकिन सांप ने भी नेवलों का जमकर मुकाबला किया। इस दिलचस्प लड़ाई को लोगों ने अपने मोबाइल कैमरों में कैद किया।

Written by XT Correspondent