April 19, 2025

आईपीएस अफ़सर और पत्नी के बीच जमकर मारपीट वीडियो वायरल

एक्सपोज़ टुडे, भोपाल।
मप्र के डीजीपी स्तर के अधिकारी को उनकी पत्नी ने संदिग्ध रूप से एक महिला के घर रंगे हाथ पकड़ा। इसके बाद अफ़सर ने घर पहुंचकर पत्नी से की मारपीट की । वायरल हो रहा वीडियो आईपीएस अफ़सर पुरूषोतम शर्मा का बताया जा रहा है । पुरषोतम शर्मा अपनी पत्नी को मारने दौड़े । इसके बाद दोनो में हाथा पाई हुई । पति पत्नी जब आपस में मारपीट कर रहे थे तब घर में अर्दली भी मौजूद हैं। मारा पिता के बीच मारपीट का वीडियो बेटे ने बना लिया । बेटा इंडियन रेवेन्यू सर्विस में है ऐसा बताया जा रहा है ।दोनों घटना के वीडियो गृहमंत्री, मुख्यसचिव व डीजीपी को भेजकर पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की लगाई गुहार लगाई है ।

Written by XT Correspondent