एक्सपोज़ टुडे,इंदौर।
इंदौर के गवर्नमेंट संस्कृत कॉलेज में चल रही कृसंस्कृती पर लगी रोक । एक्सपोज़ टुडे के खुलासे के बाद गवर्नमेंट ऑफ एमपी के हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने की कारवाई । प्राचार्य का प्रभार डॉ विनायक पांडे की जगह डॉ गोपाल कृष्ण शर्मा को सौंपने के आदेश जारी हो गए हैं । वहीं अब बीए फ़र्स्ट इयर में एडमिशन भी शुरू हो गए हैं।
गवर्नमेंट संस्कृत कॉलेज में लंबे समय से अनियमितता और नाफ़रमानी के क़िस्से सामने आ रहे थे ।
डॉ विनायक पांडे न तो पाणिनि यूनिवर्सिटी उज्जैन के आदेशों को मान रहे थे न ही हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट के कोई आदेश पर अमल कर रहे थे । एडिशनल डायरेक्टर हायर एजुकेशन के निर्देश को भी तवज्जो नहीं दे रहे थे ।
बीए फ़र्स्ट ईयर में एडमिशन लेने आए धार, झाबुआ,कुक्षी, मनावर के बच्चे परेशान हो रहे थे लेकिन उन्हें पांडे एडमिशन नहीं लेने दे रहे थे । एडमिशन की आख़री तारीख़ की घोषण से पहले ही पांडे ने कॉलेज में एडमिशन बंद कर दिए थे ।
पांडे को प्रभारी प्रिंसिपल के पद से हटा कर डॉ गोपाल कृष्ण शर्मा को प्रभारी प्रिंसिपल बना दिया गया है । इसके शासन से आदेश जारी हो चुके हैं । डॉ शर्मा ने चार्ज अभी ले लिया है । इसके साथ ही बीए फ़र्स्ट ईयर में एडमिशन का विवाद समाप्त हो गया है । सभी छात्रों को अब कॉलेज में एडमिशन मिल रहा है ।