इंदौर। लगातार हो रही बारिश के कारण इंदौर स्थित प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमवाय की स्वास्थ्य सेवाएं भी चरमरा गई। अस्पताल के कैदी वार्ड और अन्य वार्डों में पानी भर गया।
अस्पताल में पानी भरने से डॉक्टर और मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। डॉक्टरों को घुटनों तक भरे पानी में इलाज करना पड़ रहा हैं।
दरअसल इंदौर में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही हैं। शहर की कई सड़के पूरी तरह जलमग्न हो चुकी है। शहर के नदी तालाब पूरी तरह लबालब हो चुके हैं। निचली बस्तियों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया जा रहा है।