November 23, 2024

इंदौर के गवर्नमेंट (MGM)मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में रैगिंग, रात को होती है हरकत।

 

एक्सपोज़ टुडे।

इंदौर के एमजीएम (गवर्नमेंट महात्मा गांधी मेडिकल  कॉलेज) में रैगिंग का मामला सामने आया है। कॉलेज के होस्टल में रहने वाले एमबीबीएस फ़र्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स ने सीनियर पुलिस ऑफ़िसर को फ़ोन पर इसकी पूरी जानकारी दी। स्टूडेंट्स का कहना है सीनियर हमें बहुत परेशान कर रहे हैं। वो देर रात 3:30 पर हमें बिस्तर से उठा कर मिलने के लिए बुलाते हैं। पुलिस ने तत्काल इसकी जानकारी मेडिकल कॉलेज के डीन को दी। इसके बाद कॉलेज मैनेजमेंट ने चीफ़ वार्डन डॉ वी एस पॉल और वॉर्डन मनीष पुरोहित को जाँच करने के निर्देश दिए। डीन भी हॉस्टल पहुंचे। कॉलेज हॉस्टल के जिस ब्लॉक में रैगिंग की सूचना मिली थी,वहाँ के जूनियर स्टूडेंट्स से पूरे मामले की जानकारी ली गई।

एक सीनियर के नाम का हुआ खुलासा 

जूनियर स्टूडेंट्स जब कई बार पूछताछ की गई तो एक नाम बार बार आया यह नाम कॉलेज के एक सीनियर स्टूडेंट का है।सोमवार को  कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी के सामने यह नाम आया अब कमेटी इसकी जाँच कर रही है।

पुलिस स्टिंग ऑपरेशन कर चुकी है।

कुछ माह पहले भी मेडिकल कॉलेज में रैगिंग की एक गोपनीय शिकायत थाना संयोगिता गंज को मिली थी तब टीआई तहज़ीब काजी ने लेडी कांस्टेबल को स्टूडेंट बनाकर लंबे समय तक कॉलेज भेजा और जानकारी निकालकर स्टिंग ऑपरेशन कर रैगिंग का पर्दाफ़ाश किया था।

Written by XT Correspondent