गुना। धोखाधड़ी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों के घर पर पुलिस ढोल-ढमाकों के साथ पहुंची और ढोल बजाकर आरोपियों के घर के बाहर नोटिस चस्पा की। नोटिस में आरोपियों को सरेंडर नहीं करने पर संपत्ति कुर्क करने की चेतावनी दी है।
गुना कोतवाली में पदस्थ भागीरथ शाक्य ने बताया कि यज्ञ प्रसाद शर्मा पुत्र भगवानदास शर्मा निवासी खेजरा रोड कैंट और सुरेश शर्मा पुत्र लक्ष्मीनारायण शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। न्यायालय ने इनके खिलाफ स्थाई वारंट जारी किए है। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे हैं। इसके चलते न्यायालय ने धारा 82 के तहत कार्रवाई की है। नोटिस में लिखा है कि अगर आरोपी एक महीने में सरेंडर नहीं करते हैं तो इनकी चल अचल संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी।