बैतूल। कमलनाथ सरकार के पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बैतूल जिले के चर्चित पारदी कांड मामले में भोपाल के न्यायधीश सुरेश कुमार की कोर्ट ने प्रदेश के पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे पर आरोप तय कर दिए हैं। मामले की अगली सुनवाई भोपाल की विशेष अदालत में 3 नवंबर को होगी जिसमें गवाहों के बयान दर्ज किए जाएंगे।
आगजनी व हत्या का आरोप
वर्ष 2007 के 11 सितंबर को एक महिला के साथ हुए दुष्कर्म और उसकी हत्या के बाद पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में आक्रोशित ग्रामीणों ने मुलताई ब्लाक के चौथिया गांव के पास स्थित पारदियों की एक बस्ती में तोड़ फोड़ करते हुए आगजनी और हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया था। घटना को लेकर पुलिस ने उस समय विधायक रहे सुखदेव पांसे व कांग्रेस और भाजपा के नेता सहित आधा सैकड़ा ग्रामीणों के खिलाफ बलवा, आगजनी, छेड़खानी और हत्या का मामला दर्ज कर न्यायालय में चालान पेश किया था।
भोपाल में चलेगी सुनवाई
विधायक और सांसदों के प्रकरणों की सुनवाई के लिए भोपाल में गठित विशेष अदालत में इस प्रकरण की सुनवाई होगी। सरकार द्वारा सांसद और विधायकों से जुड़े मामले जल्द हल करने के लिए प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक विशेष अदालत गठित है। इस मामले को बैतूल की अदालत से भोपाल की विशेष अदालत स्थान्तररित कर दिया है।