November 30, 2024

रतलाम गैंगरेप : अय्याशी का अड्डा बना होटल आशीर्वाद सील

रतलाम। रतलाम में स्कूल की नाबालिक छात्रा के साथ हुए गैंगरेप के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्टेशन रोड स्थित होटल आशीर्वाद को सील कर दिया है। होटल आशीर्वाद अय्याशी का अड्डा बन चुका था। यही वजह है कि होटल में कमरा लेकर गैंगरेप जैसी वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने मामले में किराए का संचालन करने वाले प्रताप नगर निवासी प्रदीप अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दे कि यह होटल प्रदेश कांग्रेस सचिव निमिष व्यास का है। उन्होंने जून 2019 में होटल प्रदीप को किराए पर दिया था। मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब तक की विवेचना में यह बात भी सामने आई है कि उक्त बाल अपराधी को अबोध श्रेणी में ना मानते हुए वयस्क अपराधी मान रहे है। होटल संचालक प्रदीप अग्रवाल से पूछताछ की जा रही है। होटल के इंट्री रजिस्ट्रर सहित कई तथ्य पुलिस को मिले है जो यह साबित करते है कि होटल आशीर्वाद अय्याशी का अड्डा बन गया था।

एसपी ने बताया कि होटल में दो घंटे के लिए कमरे दिए जाते थे। अधिकतर बुकिंग लोकल रतलाम के लोगों द्वारा ही की जाती थी। होटल में आने वाली महिलाओ का आइडेंटी वेरिफिकेशन भी नहीं किया जाता था।

गौरतलब है कि बीते दिन रतलाम के एक प्रतिष्ठित स्कूल की नाबालिग छात्रा से गैंगरेप का मामला सामने आया था। मामले से जुड़े चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गैंगरेप का मुख्य आरोपी पीड़ित लड़की की क्लास में पड़ने वाला छात्र है। वो खुद भी नाबालिग है। आरोपी छात्र ने पीड़िता के फोटो दिखाकर उसे ब्लैकमेल किया और पैसे ऐंठे। इसके बाद अपने नाबालिग दोस्त के साथ पीड़िता के घर जाकर उसका बलात्कार किया। इसके 10 दिन बाद पीड़िता को ब्लैकमेल करके होटल में बुलाया और फिर से रेप किया। मामले का खुलासा लड़की की तबियत बिगड़ने पर हुआ।

Written by XT Correspondent