November 29, 2024

दिवाली से पहले तबाही के बीच मदद के लिए बढ़े हाथ

मंदसौर। भारी बारिश के सब कुछ तबाह हो चुका था। लोगों के घर मिट्टी में मिल गए थे। ना सिर पर छत थी और ना ही दिवाली मनाने के लिए जरुरी सामान। ऐसे लोगों की मदद के लिए आगे आई उज्जैन की एक संस्था। जिसमें बारिश में अपना सब कुछ खो बैठे लोगों को पटाखे, मिठाई, दीपक और पूजा सामग्री बांटी। संस्था की इस कोशिश से गांव में पसरे बर्बादी के मातम में कई परिवारों के चेहरे पर मुस्कान आ गई।

मिल बांटकर खुशियां मनाना हमेशा से हमारी संस्कृति का हिस्सा रहा हैं। इस बात को एक बार फिर सिद्ध कर दिखाया उज्जैन की संगिनी नाम की संस्था ने। दरअसल इस वर्ष भारी बारिश के कारण आई बाढ़ ने मंदसौर जिले के कई गांवों में भारी तबाही मचाई है। कई लोगों के घर गिर गए। अनाज पानी में बह गया। हालात इस कदर बुरे हैं कि अभी भी लोग अपने घरों का मलबा समेटने में लगे हैं। ऐसे में लोग दिवाली की खुशियां मनाएं भी तो कैसे।

संगिनी संस्था ने मंदसौर जिले के अफजलपुर में पहुंचकर ऐसे लोगों को पटाखे, मिठाई, दीपक और पूजा सामग्री बांटी। संस्था के लोगों ने पूजन सामग्री, मिठाई के अलावा महिलाओं के लिए नए कपड़े भी दिए। अचानक मिले इस सरप्राइस से मातम में डूबे लोगों के चेहरों पर भी ख़ुशी आ गई। पटाखे, मिठाई देख बच्चे भी उत्साह से भर गए।

संगिनी ग्रुप की ममता सांगते ने बताया कि वह पहले भी अपने संस्था के सदस्यों के साथ कश्मीर, केदारनाथ, तमिलनाडु तथा नेपाल के भूकंप में लोगों तक राहत सामग्रियां पहुंचा चुकी है लेकिन दीपावली की यह सरप्राइज देने में उन्हें काफी सुकून मिला है।

Written by XT Correspondent