एक्सपोज़ टुडे।
इंदौर के बीम कॉलेज की प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा पर हुए जानलेवा हमले के बाद जहां वे हॉस्पिटल में जीवन मृत्यु से संघर्ष कर रही हैं। वहीं अशासकीय महाविद्यालय प्राचार्य संघ हंसी ठिठोली करते हुए डिवीजनल कमिश्नर को ज्ञापन देने का नाटक कर रहा है। इस शर्मनाक हरकत के फ़ोटो भी मीडिया ग्रुप पर डाले जा रहे हैं जिससे इन कथित शिक्षाविदों को सस्ती लोकप्रियता मिल सके। अशासकीय महाविद्यालय प्राचार्य संघ प्रेस नोट जारी कर यह भी कहा है की बीएम कॉलेज के मालिक को बुलाकर एफ़आइआर दर्ज कराएँ जबकि धारा 307 की एफ़आइआर सिमरोल थाने में पहले ही दर्ज हो चुकी है। घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को भी गिरफ़्तार कर लिया गया है।
यह है मामला
मामला सिमरोल थाना क्षेत्र के बीएम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड फार्मेसी का है। पूर्व छात्र आशुतोष श्रीवास्तव ने कॉलेज की 55 वर्षीय प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा को पेट्रोल डालकर जला दिया।प्रिंसिपल 80 प्रतिशत तक झुलस गई हैं। उन्हें गंभीर हालत में चोइथराम हॉस्पिटल अस्पताल में भर्ती किया गया है।
आरोपी आशुतोष (21) पिता संतोष निवासी 6, विजयश्री नगर इंदौर को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह भी 30% तक झुलसा है। उसका एमवाय अस्पताल में इलाज जारी है। घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं।
प्रिंसिपल 4:45 बजे कॉलेज से बाहर आईं और बिल्व पत्र तोड़ने लगीं। वे कार में बैठ रही थीं, तभी आरोपी प्लास्टिक की बाल्टी में पेट्रोल लेकर आया और मैडम पर फेंक दिया। उनका पूरा शरीर भीग गया। वे कार से बाहर आईं। तभी आरोपी ने लाइटर निकाल कर आग लगा दी। वे बचने के लिए आरोपी से झूमा-झटकी करती रहीं। प्रिंसिपल की चीख सुनकर वे दोनों दौड़े और आग बुझाने के लिए उनके कपड़े फाड़ दिए। फिर कॉलेज की टी-शर्ट से उन्हें ढंक कर उन्हीं की कार में अस्पताल ले गए।
संपूर्ण शिक्षा जगत में रोष व आक्रोश, इनकी बेशर्म हंसी नहीं रूक रही
इस घटना के बाद जहां पूरे शिक्षा जगत में रोष व आक्रोश है वहीं अशासकीय महाविद्यालय प्राचार्य संघ के फोटो देख कर कोई भी कह सकता है की महिला प्रिंसिपल के साथ हुई इस दुखद घटना को अशासकीय महाविद्यालय प्राचार्य संघ सेलिब्रेट कर रहा है।
मूर्खों जैसी माँग संभागायुक्त कराएँ पुलिस पेट्रोलिंग
70 लोगों वे डिवीजनल कमिश्नर ने माँग कर डाली की पुलिस पेट्रोलिंग कराइ जाए। जबकि कमिश्नर को इस बात का अधिकार नहीं है इंदौर में पुलिस कमिश्नरी लागू है। यह काम पुलिस कमिश्नर करते है।
दूसरे दिन की नौटंकी काली पट्टी बांध कर
अशासकीय महाविद्यालय प्राचार्य संघ फ़ोटो बाज़ी के लिए
विरोध स्वरूप 22 जनवरी को समस्त प्राचार्य एवं लगभग 500 से अधिक प्राध्यापक गांधी हॉल पर एकत्रित होंगे एवं काली पट्टी बांधकर मौन रैली के रूप में विरोध प्रदर्शन करेंगे।